Trent Boult and his Sri Lankan counterparts were involved in a hilarious moment during the Day 2 of the first Test in Galle on Thursday. Trent Boult, while trying to paddle sweep a delivery from spinner Lasith Embuldeniya, found a leading edge as the ball got trapped inside his own helmet. Boult made the moment even more engaging after trying to run away from the Sri Lankan fielders, who tried to circle him.
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान एक अजीब सा नजारा देखने को मिला, जिसमें कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया, कुछ लोग इस मोमेंट पर खूब हंस रहे हैं. कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने स्वीप करते हुए बॉल को खेला,लेकिन बॉल बल्ले का एज लेते हुए हेलमेंट के अंदर चली गई, गेंद को पकड़ने के लिए फील्डर उनके पीछे दौड़ पड़े. बोल्ट दूर भागे और बॉल निकालने की कोशिश करने लगे. लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके, श्रीलंका के खिलाड़ी देखते हंसते रहे और फिर खुद ही बॉल को निकाल लिया और माहौल मजाक-मस्ती में बदल गया।
#NZvsSL #1stTest #TrentBoult #LasithEmbuldeniya